Story Content
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और अब साथी जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने जा रहे हैं. पीएम सभी जवानों से बात करने के बाद उनका हालचाल भी ले रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री भी उत्साहित हैं और उनकी मौजूदगी से वहां मौजूद जवान भी खुश हैं.
ये भी पढ़ें:-दिपावली के पावन अवसर पर पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं
जवानों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि यह उनका परिवार है जिसके साथ उन्होंने अपनी हर दिवाली मनाई है. उन्होंने बताया कि पहले गुजरात के सीएम और फिर पीएम के तौर पर उन्होंने हर दिवाली अपने परिवार के साथ मनाई है.
ये भी पढ़ें:-कोवैक्सीन वाले कर सकेंगे 8 नवंबर से US यात्रा
जवान हमारे देश का सुरक्षा कवच : मोदी
उन्होंने जोर देकर कहा कि ये सैनिक यहां सीमा पर रहें, ताकि पूरा देश चैन की नींद सो सके. उन्होंने सभी जवानों को देश का सुरक्षा कवच बताया और कहा कि उन्हीं की वजह से देश में शांति और सुरक्षा है. उन्होंने सैनिकों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें वीरता की जीवंत मिसाल भी बताया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.