Story Content
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय राजस्थान के दौसा में है, यहां पर लोगों का हुजूम राहुल गांधी की यात्रा के साथ दिखाई दे रहा है. दौसा क्षेत्र को सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है. वह यहां से सांसद भी रह चुके हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, जैसे ही सचिन पायलट के क्षेत्र दौसा में पहुंची, उनके साथ भारी संख्या में लोग यात्रा के साथ जुड़ते चले गए. दौसा के हुजूम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. राजस्थान में कांग्रेस के सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम पायलट के बीच चल रही तलखियों के मद्दे नजर दौसा में भारत जोड़ो में शामिल हुई भीड़ को काफी अहम माना जा रहा है. इसे पायलट के प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है.
पायलट को मिलता है जमीन से समर्थन
वीडियो में देखा जा सकता है कि, राहुल गांधी, सचिन पायलट के साथ कदम से कदम मिला कर चलते दिख रहे हैं. उनके पीछे उनके समर्थकों का रैला नजर आ रहा है. पायलट के इलाके में राहुल के साथ शामिल भीड़ को देखकर अशोक गहलोत खेमे में टेंशन हो सकती है. बता दें कि सचिन पायलट को मिलनसार प्रवृत्ति का नेता माना जाता है. इसी वजह से सचिन पायलट को जमीन से काफी समर्थन मिलता है. यही कारण है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सचिन पायलट के क्षेत्र में पहुंचते ही लाखों की संख्या में लोग यात्रा में शामिल हो लिए. हाथों में झंडा लिए जनता अपने नेता का समर्थन करती नजर आई.
पायलट ने शेयर किया वीडियो
सचिन पायलट ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर कर लिखा है कि , 'भारत जोड़ो यात्रा के 100वें दिन, आज मेरे पूर्व संसदीय क्षेत्र दौसा में गर्मजोशी से भाग लेने के लिए सभी साथियों का आभार.'
इससे पहले राहुल गांधी ने एक किसान के घर रुके और वहां मशीन चलाकर हाथ से चारा काटा. किसानों समेत कई वर्गों के लोगों से मुलाकात की. राहुल गांधी की इस यात्रा के 100 दिन पूरे हो गए हैं
Comments
Add a Comment:
No comments available.