Hindi English
Login

गाय ने दिया अनोखे बछड़े को जन्म, अब देश में दूध की कमी कभी नहीं रहेगी

दरअसल, थारपारकर प्रजाति की गाय सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय मानी जाती है.

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | खबरें - 14 June 2021

दूध उत्पादन के क्षेत्र में आज देश को एक बहुत बड़ी उपलब्धि मिली है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गिर प्रजाति की गाय ने थारपारकर बछड़े को भ्रूण प्रत्योरोपण तकनीक से जन्म दिया है. यह ख़बर अपने आप में बहुत बड़ी है. इससे पहले ऐसी उपलब्धि नहीं देखने को मिली थी. जानकारी के मुताबिक थारपारकर प्रजाति की गाय सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय मानी जाती है. ऐसे में गिर प्रजाति की गाय द्वारा थारपारकर प्रजाति के बछड़े का जन्म देना एक बड़ा और सफल प्रयोग माना जा रहा है.


थारपारकर गाय मूल रूप से राजस्थान में पाई जाती है. ये हर मौसम के लिए बेहतरीन है. जानकार बताते हैं कि इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बहुत अच्छी होती है. यह गाय सूखे और चारे की कमी की स्थिति में भी छोटे जंगली वनस्पति पर निर्वहन कर लेती है लेकिन संतुलित आहार व्यवस्था से इसकी दुग्ध उत्पादन क्षमता अधिक बढ़ जाती है.

दुग्धपालन की दृष्टि से यह गाय बहुत ही बेहतरीन और लाभदायक है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.