Hindi English
Login

Covid Cases in India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटी, दिल्ली समेत इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मरीज

देश में लगातार कोरोना के मामलों में कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे में 1500 से ज्यादा (1569) कोविड मरीज मिले हैं. यह आंकड़ा राहत की बात है क्योंकि आज मामलों में सोमवार के मुकाबले 28.7 फीसदी की कमी आई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 17 May 2022

देश में लगातार कोरोना के मामलों में कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे में 1500 से ज्यादा (1569) कोविड मरीज मिले हैं. यह आंकड़ा राहत की बात है क्योंकि आज मामलों में सोमवार के मुकाबले 28.7 फीसदी की कमी आई है. पिछले 24 घंटों में कोविड के कारण 19 लोगों की जान चली गई है. बता दें कि देश में अब तक पांच लाख (5,24,260) से ज्यादा लोग कोविड से अपनी जान गंवा चुके हैं. वही देश में फिलहाल कोरोना के 16,400 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 917 एक्टिव केस कम हुए हैं.

ये भी पढ़ें:- BSF Recruitment 2022: बीएसएफ में SI, JE पदों पर निकली भर्ती, इन वेबसाइट के जरिेए कर सकते हैं आवेदन


दिल्ली समेत इन 5 राज्यों में मिले सबसे ज्यादा मरीज


जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं उनमें दिल्ली (377), केरल (321), हरियाणा (218), उत्तर प्रदेश (138) और महाराष्ट्र (129) शामिल हैं. कुल नए मामलों में से 75.4 फीसदी इन पांच राज्यों से हैं. अकेले दिल्ली में नए मामलों का 24.03 प्रतिशत हिस्सा है.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.