Hindi English
Login

लता मंगेस्कर की हालत में सुधार, जानिए पूरा मामला

देश की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर पिछले कुछ दिनों से अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 22 January 2022

देश की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर पिछले कुछ दिनों से अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अनुभवी गायिका को इस महीने की शुरुआत में COVID-19 से पाज़िटिव पाये जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लता मंगेशकर कथित तौर पर अपने एक हाउस-हेल्पर से वायरस के सम्पर्क आयी थी. 

लता मंगेशकर के स्वास्थ्य को लेकर मीडिया में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. अब लता दीदी का इलाज कर रही डॉक्टर की ओर से मिले ताजा अपडेट के मुताबिक दिग्गज गायिका में सुधार के संकेत दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें:IPL 2022 : आयोजन स्थल पर BCCI लगा सकती है आखिरी मुहर

लता मंगेशकर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से उनके स्वास्थ्य के बारे में एक अपडेट ट्वीट किया गया है. गायक के आधिकारिक पेज पर साझा किए गए ट्वीट में, डॉक्टर ने 'परेशान करने वाली अटकलों को रोकने' का अनुरोध किया और यह भी बताया कि गायक 'सुधार के संकेत दिखा रहा है'. ट्वीट में लिखा है, 'दिल से अनुरोध है कि परेशान करने वाली अटकलों को बंद किया जाए.

ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ प्रतीत समदानी से अपडेट. लता दीदी में पहले से सुधार के सकारात्मक संकेत दिख रहे हैं और उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने और घर वापसी की कामना करते हैं और प्रार्थना करते हैं."

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.