Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

केंद्र ने जारी किया Coronavirus से निपटने की तैयारियों से जुड़ा Supreme Court में हलफनामा, आज होगी सुनवाई

Coronavirus से कैसे लड़ना है इसको लेकर Central government की ओर से जानिए जो हलफनामा तैयार किया गया है उसमें क्या-क्या चीजें दी गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 10 May 2021

कोरोना (Coronavirus) प्रबंधन की ताजा और विस्तृत जानकारी केंद्र सरकार ने वैक्सीन (Vaccine) के अलावा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को दी है. सोमवार के दिन सुबह होने वाली सुनवाई से पहले रविवार शाम 218 पेज के हलफनामे के अंदर केंद्र सरकार ने कोर्ट के सभी सवालों के जवाब एक-एक करके दिए हैं. आज इसी चीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने वाला है. 


ये भी पढ़े:कोविड से बचने के लिए लोग कर रहे है देसी नुस्ख़ों का इस्तेमाल, हेल्थ को हो सकता है नुकसान

केंद्र सरकार ने कहा कि देशभर में कोई भी कोविड मरीज किसी भी अस्पताल में दाखिल हो सकता है. इसके मतलब ये हुआ है कि आरटीपीसीआर रिपोर्ट या फिर राज्य शहर में रहने के आधार पर कार्ड की जरूरत नहीं होगी. केंद्र सरकार ने तो यहां तक की ये भी जानकारी दी है कि बेड्स, डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ की संख्या अब बढ़ गई है. इन सबके अलावा मेडिकल छात्रों को भी अब अपनी सेवाएं देने के लिए कहा जा रहा है.


ये भी पढ़े:Mothers Day 2021: इस मदर्स डे पर दें अपनी मां को ये खास गिफ्ट्स, खुशियां हो जाएगी दोगुनी

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से ये भी कहा कि 100 दिन कोरोना सेवा कार्य करने वालों को आर्थिक रूप से इंसेंटिव देने की भी पहल रखी गई है. उत्पादन बढ़ान के साथ-साथ वैक्सीन की उपलब्धता तक बढ़ाई गई है. पहले 60 से अधिक लोगों को लगती थी, उसके बाद 45 से 60 और 18 से 44 साल वाले भी वैक्सीन लगवा सकते हैं. पहले 60 से अधिक लोगों को लगती थी, उसके बाद 45 से 60 और 18 से 44 साल वाले भी वैक्सीन लगवा सकते हैं. वही, इन सबके अलावा भी केंद्र सरकार ने कई सारी बातें अपने हलफनामे में पूरी तरह से विस्तार संग दी है. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.