Story Content
देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से तबाही मचानी शुरु कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना मामलों में बढोत्तरी पिछले 8 हफ्तों से लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 6 हजार को पार कर गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,050 मरीज मिले हैं. कल यानी गुरुवार को नए मामलों की संख्या 5,335 थी.
इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 14 व्यक्तियों की मौत की खबर है. वहीं इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को 2716 लोग मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए. इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या उछलकर 28,000 के पार पहुंच गई है. आज देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 28,303 हो गई है. इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 3320 की तेजी दर्ज की गई है.
4 दिन में बढ़े 100 फीसद मामले
गौरतलब है कि देश में बीते चार दिनों में ही कोरोना के मामले करीब 100 फीसदी बढ़ गए हैं. चार अप्रैल को नए मरीजों की संख्या 3,038 थी.पांच अप्रैल को नए मामलों की संख्या बढ़कर 4,435 हो गई. अगले दिन 6 अप्रैल को कोरोना के मामले 5,335 आए थे, जबकि आज कोरोना के 6,050 नए केस मिले हैं.
देश में कुल संक्रमण
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 45 हजार 104 हो गई है. जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 85 हजार 858 हो गया है. वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 936 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे बैठक
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज दोपहर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीन पवार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.