Story Content
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. 24 घंटे में कोरोना वायरस के केवल 89 नए मामले दर्ज किए गए हैं. एक हफ्ते में तीसरी बार 100 से कम मामले दर्ज हुए हैं. दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 14,33,934 हो गई है. लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण दर 0.12 फीसदी रही. कोरोना से जान गंवाने वालों की बात करें तो 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,965 पहुंच गया है.
ये भी पढ़े: गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित हरियाणा में 5 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, इन चीजों पर मिलेगी छूट
{{img_contest_box_1}}
दिल्ली में अभी कोरोना के 1568 सक्रिय मरीज हैं, यह 2 मार्च के बाद सबसे कम है. 2 मार्च को सक्रीय मरीजों की संख्या 1543 थी. इस वक्त होम आइसोलेशन में 478 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर पहली बार 0.1 फीसदी हुई.
ये भी पढ़े: नासिक पुलिस ने एक ड्रग्स पार्टी में मारा छापा, हिरासत में लिए गए 22 लोग
वहीं, पूरे देश की बात करें तो कोविड-19 के एक दिन में 50,040 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,02,33,183 हो गई और उपचाराधीन मामलों की संख्या घटकर 5,86,403 रह गई. वहीं, कोरोना से एक दिन में 1,258 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,95,751 हो गयी.
{{read_more}}
Comments
Add a Comment:
No comments available.