Hindi English
Login

दिल्ली में कोरोना का प्रकोप जारी, राजधानी में आज से लगेगा वीकेंड कर्फ्यू

देश में राजधानी दिल्ली में कोरोना का तांडव जारी है. इस महासंकट के बीच ही आज से राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू की राजधानी की शुरुआत हो रही है,

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 16 April 2021

देश में राजधानी दिल्ली में कोरोना का तांडव जारी है. हर बदलते दिन के साथ कोरोना के मामले और मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में दिल्ली का संकट गहराता दिख रहा है. इस महासंकट के बीच ही आज से राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू  की  राजधानी  की शुरुआत हो रही है, जिसका ऐलान बीते दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया था. 

ये भी पढ़े:स्पेन में बेजुबान जानवरों के साथ लैब में हो रहा था ख़तरनाक टेस्ट, फ़ोटो देखकर दिल दहल जाएगा

गृह मंत्रालय ने किया आदेश जारी

कोरोना के बढ़ते संकट के बीच गृह मंत्रालय ने नए आदेश जारी किए हैं. अब अंडर सेक्रेटरी और उससे नीचे लेवल के अधिकारियों को घर से काम करने की अनुमति दी गई है. जबकि दफ्तर में 50 फीसदी कर्मचारी  ही आ सकेंगे.  गृह मंत्रालय जाने वाले अधिकारियों को सुबह 9 और 10 बजे के बीच अलग-अलग समय पर आना होगा, ये आदेश 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. जो अधिकारी कंटेनमेंट जोन में हैं, उन्हें दफ्तर आने पर छूट है.

दिल्ली में आज से वीकेंड कर्फ्यू

राजधानी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच अहम फैसले भी लिए गए हैं. पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगा था, लेकिन अब वीकेंड कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू रहेगा, जिसमें घरों से बाहर निकलने की मनाही होगी. सिर्फ जरुरी सेवाएं चालू रहेंगी.

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में मॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, स्पा और अन्य चीजें पूरी तरह से बंद रहेगी. थियेटर सिर्फ 30 फीसदी की क्षमता से चलेंगे. रेस्तरां में बैठकर खाना बैन है, सिर्फ होम डिलीवरी की सुविधा रहेगी. इसके अलावा अंतराराज्यीय परिवहन सेवा, मेट्रो, डीटीसी की बसें आदि चलती रहेंगी. अगर किसी को हॉस्पिटल जाना है, वैक्सीन लगवानी है, एयर-बस स्टैंड-रेलवे स्टेशन जाना है तो उन्हें छूट मिलेगी. 

ये भी पढ़े:20 साल से गौशाला में काम कर रहे हैं खान चाचा, धार्मिक एकता की पेश की मिसाल

अस्पताल से लेकर श्मशान तक हाल बेहाल

आपको बता दें कि दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में बीते कुछ दिनों से बेड्स की कमी की समस्या आ रही है, इसके अलावा ऑक्सीजन को लेकर भी परेशानियां सुनने को मिल रहीहैं. हालांकि, दिल्ली सरकार का दावा है कि बेड्स की संख्या को बढ़ाया गया है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और नजर आ रही है. दिल्ली में मौतों का आंकड़ा बढ़ने से श्मशान के बाहर  भी लंबी कतार हैं. 

दिल्ली में कोरोना का हाल 

दिल्ली में 24 घंटे में कुल 16,699 केस आए. जबकि कुल मौतों की कुल संख्या 112 रही.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.