Hindi English
Login

नहीं थम रहा कोरोना! 24 घंटे में कोविड-19 के आए 3641 नए केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, डेली पॉजिटिव रेट इस समय 2.87 फीसदी तो वीकली पॉजिटिव रेट 2.24 प्रतिशत है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 03 April 2023

देश में कोरोना के मामलों ने एक फिर से रफ्तार पकड़ ली है. पिछले कई दिनों से संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है.  इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था लेकिन मौसम में बदलाव के बीच एकबार फिर से कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. 

 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,219 हो गई

बता दें कि, बीते 24 घंटे के अंदर 3,641 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में कुल मिलाकर देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,219 हो गई है. वहीं कोरोना से ठीक हुए मरीजो की संख्या 1,800 हो गई है, तो वहीं 7 लोगों की जान भी जा चुकी है. बता दें कि कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी पिछले 8 सप्ताह से लगातार हो रही है. वहीं एक्टिव केस 0.04% पहुंच गए हैं. रिकवरी रेट 98.77%. अब तक कुल मिलाकर देश में 4,41,75,135 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. 5,30,892 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.

डेली पॉजिटिव रेट 2.87 फीसदी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, डेली पॉजिटिव रेट इस समय 2.87 फीसदी तो वीकली पॉजिटिव रेट 2.24 प्रतिशत है. कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.77 फीसदी पहुंच गया है. जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी एडवायजरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से शनिवार को जारी एक संयुक्त एडवायजरी में कहा गया कि बीते कुछ हफ्तों में कुछ राज्यों में कोरोना की टेस्टिंग में गिरावट देखी गई. इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR ने सभी राज्यों को कोरोना जांच में बढ़ावा देने और लक्षणों की जानकारी देने के लिए भी कहा है.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.