देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में रविवार को कोरोना के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए. सकारात्मकता दर 10% को पार कर गई है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 151.58 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. भारत में एक्टिव केस फिलहाल 5,90,611 हैं.
ये भी पढ़ें:- Maharashtra: 15 फरवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, जारी किए गए दिशा-निर्देश
देश में अभी रिकवरी रेट 96.98 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 40,863 ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,44,53,603 हो गई है. अब तक 69 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में ओमिक्रॉन के 3623 मामलों में से 1409 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 1009 मामलों में से 439 लोग ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- Covid-19: केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, दिल्ली में फिलहाल नहीं लगेगा लॉकडाउन
वहीं, दिल्ली में ओमिक्रॉन के 513 मामलों में से 57 लोग ठीक हो चुके हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. दिल्ली में कोरोना के मामले शनिवार को 20 हजार का आंकड़ा पार कर गए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.