Story Content
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से घटने लगी है. हर दिन नए कोरोना मरीजों का ग्राफ नीचे जा रहा है. हालांकि, कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना के आंकड़ों में जरूर कमी आई है लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 43 हजार 733 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 930 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3 करोड़ 6 लाख 63 हजार 665 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 4 लाख 59 हजार 920 सक्रिय मामले हैं, जबकि 2 करोड़ 97 लाख 99 हजार 534 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक 4 लाख 4 हजार 211 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. देश में अब तक 36,13,23,548 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. पिछले 24 घंटे में 36,05,998 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है.
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,418 नए मामले सामने आए और 171 और लोगों की इस महामारी से मौत हो गई. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 10,548 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक 58,72,268 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में कोविड-19 के 1,14,297 मरीजों का इलाज चल रहा है. महाराष्ट्र में ठीक होने की दर 96.06 प्रतिशत है और महामारी से मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है। इसके अलावा संक्रमण दर 14.25 प्रतिशत है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.