Hindi English
Login

फिर से बढ़े कोरोना के केस, बीते 24 घंटे में मिले हुए इतने संक्रमितों की मौत

एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार तेज होने लगी है. पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 3205 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि इस दौरान इतने मरीजों की मौत हो गई.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 04 May 2022

एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार तेज होने लगी है. पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 3205 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि इस दौरान 31 मरीजों की मौत हो गई. भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 19,509 पहुंच गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 2802 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. पिछले दो दिनों में संक्रमण में कमी आई है. लेकिन अब एक दिन में फिर से नए मरीजों की संख्या में करीब साढ़े छह सौ का इजाफा हुआ है.

यह भी पढ़ें: शहनाज गिल ने सलमान को कभी लगाया गले तो कभी किया Kiss, दिखी क्यूट बॉन्डिंग, देखिए वीडियो

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण की दैनिक दर 0.61 फीसदी और साप्ताहिक दर 0.71 फीसदी है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीकों की 189.48 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: KGF 2 ने पार किया 1000 करोड़ का आंकड़ा, इन फिल्मों को भी पछाड़ा

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं मामले 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 1,414 मामले सामने आए, जो एक दिन पहले की तुलना में लगभग 31 प्रतिशत अधिक है. संक्रमण दर घटकर 5.97 प्रतिशत हो गई है. मंगलवार को महामारी से एक मरीज की मौत हो गई. इन नए मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,87,050 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,176 है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.