Story Content
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो मंगलवार के आंकड़े जारी किये हैं उनके अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,923 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें 17 मरीजों की जान भी चली गई. सोमवार को 18 मरीजों की मौत हुई थी, हालांकि, बीते 24 घंटों में 7,293 लोग डिस्चार्ज भी हुए. देश में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 79,313 हो गई है जो कि कल की तुलना में 2613 अधिक है. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,24,890 लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली में कोरोना का कहर फिर बड़ा
राजधानी में कोरोना के मामले फिरबढ़ते ही जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में यहां 1060 मामले दर्ज किए गए जबकि छह लोगों की मौत हो गई. संक्रमण दर 10 फीसदी के पार चली गई है. पिछले कुछ दिनों से ये आंकड़ा छह से सात फीसदी के बीच चल रहा था. ऐसे में एक ही दिन में संक्रमण दर में बड़ा उछाल देखने को मिला है जो कि आने वाले दिनों के लिए खतरे की घंटी है.
मुंबई में भी कोरोना का खतरा
मुंबई की बात की जाये तो देश की आर्थिक राजधानी में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1310 मामले सामने आए. मुंबई में आज कोरोना से संक्रमित 2 मरीजों की मृत्यु भी हुई है. बीएमसी की तरफ से आज कुल 9,949 लोगों की कोरोना जांच की गई.
Comments
Add a Comment:
No comments available.