Story Content
देश में कोरोना के मामलों में गिरावट अभी भी जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक आज देश में कोरोना के 13,166 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 24 घंटे के दौरान 26,988 लोग ठीक हुए जबकि 302 की मौत हुई.
ये भी पढ़ें:- Weather Update: दिल्ली में होगी झमाझम बारिश, IMD ने किया अलर्ट
एक्टिव मामले घटकर 1,34,235 हो गए
मंत्रालय ने कहा कि कोरना के सक्रिय मामले घटकर 1,34,235 हो गए हैं. वहीं अब तक कुल 4,28,94,345 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. 4,22,46,884 लोग ठीक भी हो चुके हैं. मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 5,13,226 हो गई है.
176.79 करोड़ से अधिक लग चुकी हैं वैक्सीन
कोविन की वेबसाइट के मुताबिक, देशभर में अब तक कोविड की 1,76,79,09,639 खुराकें दी जा चुकी हैं. 96,47,24,946 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है. वहीं, 78,46,18,610 सेकेंड डोज ली गई है. इसके अलावा अब तक 1,85,66,083 डोज भी लागू की जा चुकी हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.