Story Content
कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भारत में कोरोना महामारी का संकट अभी टला नहीं है. हर दिन 40 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं 12 दिनों बाद कोरोना से मौत का आंकड़ा इतना ज्यादा आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,766 नए कोरोना केस आए और 1206 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले 26 जून को 1258 संक्रमितों की जान गई थी. वहीं पिछले 24 घंटे में 45,254 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3694 एक्टिव केस कम हो गए.
कोरोना संक्रमण के कुल मामले
ये लगातार 32वां दिन है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनो वायरस मामले सामने आए. कोरोना एक्टिव केस अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं. वर्तमान में 4 लाख 55 हजार 33 एक्टिव मामले हैं और अब तक कुल 4 लाख 7 हजार 145 मौतें हुई हैं. अब तक कुल 2 करोड़ 99 लाख 33 हजार 538 लोग ठीक हो चुके हैं. महामारी की शुरुआत से अब तक कुल तीन करोड़ 7 लाख 95 हजार 716 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
37 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज दिए गए
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 9 जुलाई तक देशभर में 37 करोड़ 21 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 30 लाख 55 हजार 802 टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 43 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.