Story Content
मेघालय के कार्यवाहक मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को अब 45 विधायकों का समर्थन मिल गया है. राज्य के दो प्रमुख पार्टियों (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट) ने रविवार को NPP के नेतृत्व वाले गठबंधन को अपना समर्थन दे दिया.जानकारी के मुताबिक, संगमा मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
इसके साथ ही मेघालय विधानसभा चुनाव के जरिये चुने गए नए विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार (6 मार्च) को यानी आज होगा. इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. विशेष सत्र के दौरान ही विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव कराया जाना है. 59 सदस्यों वाले नए सदन की पहली बैठक सोमवार को होगी. जब अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नवनिर्वाचित विधायकों को पद की शपथ दिलाएंगे.
यूडीपी चीफ ने सौंपा समर्थन पत्र
यूडीपी प्रमुख और पूर्व स्पीकर मेटबाह लिंगदोह ने एनपीपी सुप्रीमो कोनराड के संगमा को सौंपे गए पत्र में कहा कि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के संसदीय दल की ओर से मैं सरकार गठन के लिए समर्थन देता हूं. पार्टी के सदस्यों ने बताया कि पीडीएफ विधायक बंतेइदोर लिंगदोह और गेविन मिल्लिमेंगैप ने भी दिन में संगमा से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें अपना समर्थन पत्र सौंपा.
संगमा ने समर्थन देने के लिए BJP को दिया धन्यवाद
एनपीपी नेता कोनराड संगमा ने एनपीपी (NPP) को समर्थन देने के लिए भाजपा (BJP) को धन्यवाद दिया था. संगमा ने कहा कि हम मेघालय और इसके लोगों की सेवा के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.
पीएम मोदी शपथ समारोह में होंगे शामिल
मेघालय में 7 मार्च को मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस शपथ समारोह में शामिल होंगे. इसके लिए वह मंगलवार (7 मार्च) को शिलांग पहुंचेंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.