Story Content
कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चुन्नी चमकौर साहिब से चुनाव लड़ेंगे. वहीं अमृतसर पूर्व से नवजोत सिंह सिद्धु चुनाव लडे़ंगे. इसके अलावा डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा डेरा बाबा नानक सीट से चुनाव लडेंगे. वहीं हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन करने वाली मालविका सूद मोगा से कांग्रेस की प्रत्याशी होंगी. बता दें मालविका सूद अभिनेता सोनू सूद की बहन हैं.
यहां देखें लिस्ट
पंजाब में एक चरण में वोटिंग होगी. राज्य के सभी 117 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा. वही वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी. पजाब में चुनाव के लिए Notification 21 जनवरी को जारी होगा. बता दें प्रतिनिधि 28 जनवरी तक नामांकन कर सकेंगे, 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. पंजाब में 117 विधानसभा सीटों में से 34 सीटें आरक्षित है.
वोटरों को पहली बार नियमों की पर्ची दी जाएगी. पंजाब मे चुनाव के समय में एक घंटे का इजाफा किया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि चुनाव में धांधली रोकने के लिए ऐप बनाया गय है. राजनीतिक दल इसका इस्तमाल कर सकेंगे. इस बार उम्मीदवार इस ऐप के ज़रिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- अब ओमिक्रॉन के एक और नए घातक स्ट्रेन ने दी दस्तक
पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है. फिलहाल पंजाब के मख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी हैं. पंजाब में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन को 59 सीटों का आंकड़ा हासिल करना होगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.