Hindi English
Login

शहडोल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर दो माल गाड़ियों की टक्कर, इंजन में लगी आग

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के टकराने की घटना की बात सामने आई है. हादसे की जांच की जाएगी. अभी यातायात इस रूट पर बाधित है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 19 April 2023

मध्य प्रदेश के शहडोल में बुधवार की सुबह दो मालगाड़ियां को आपस में टकरा जाने से भीषण हादसा हो गया है. यह हादसा शहडोल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. ट्रेन के टक्कर के बाद दोनों ट्रेनों के इंजन में आग लग गई. वहीं हादसे में चालक घायल हो गया है. ट्रेन के टक्कर की खबर सुनते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

लोकोपायलट की मौत

बता दें कि इस हादसे में 1 लोकोपायलट की मौत हो गई है और दूसरा घायल है. हादसे के बाद लोको शेड में आग लग गई. वहीं घायलों में एक लोको पायलट समेत बाकि अन्य कर्मचारी घायल हैं. लोको शेड में दो रेल कर्मियों के फंसे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. हादसे के बाद विलासपुर रूट की सभी ट्रेनें प्रभावित हैं. 

यातायात इस रूट पर बाधित

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के टकराने की घटना की बात सामने आई है. हादसे की जांच की जाएगी. अभी यातायात इस रूट पर बाधित है. जिसके कारण कटनी और बिलासपुर की ओर से आने जाने वाली ट्रेनों वह माल गाड़ियों को रोका गया है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.