Hindi English
Login

Coal Smuggling: TMC नेता और कानून मंत्री को ED का आदेश, पूछताछ के लिये कल बुलाया दिल्ली

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बैनर्जी को कुछ दिनों पहले ED वालों ने घेरा था. अब पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक (West Bengal Law Minister Malay Ghatak) पर तलवार लटक रही है

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 13 September 2021

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी को कुछ दिनों पहले ED वालों ने घेरा था. अब पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक (West Bengal Law Minister Malay Ghatak) पर तलवार लटक रही है  ED ने कल मंगलवार को पूछताछ के लिए पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री को दिल्ली आने का आदेश दिया है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की, पिछले बार 6 सितंबर को जब अभिषेक बनर्जी  को ED ने बुलाया था तब उनसे  लगातार 9 घंटे की कड़ी पूछताछ की गई  थी.. उस समय अभिषेक ने कहा था की हम ना तो झुकेंगे, और नाही रुकेंगे. और अब मंगलवार यानि कल कानून मंत्री को ED ने बुलाया है और उनसे भी पूछताछ होगी और सूत्रों से पता चला है की उस पूछताछ की कोई समय सीमा नहीं होगी. 

आपके जानकारी के लिए बता दे कि कोयला तस्करी के कथित मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से पूछताछ की जा रही हैं. इस मामलें में पिछ्ले साल से ही जाँच शुरू हो चुकी हैं लेकिन समानांतर रूप से जांच अब शुरू हुईं हैं. मामला यह है कि बंगाल के पश्चिमी हिस्सों में जहां ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कई खदानें चलाती है, वहां अवैध रूप से कोयला खनन कर कालाबाजार में बेचा गया था.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.