Hindi English
Login

CM Yogi ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

साढ़े चार साल पूरे होने पर रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 19 September 2021

 साढ़े चार साल पूरे होने पर रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. लोक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि यह पूरा कार्यकाल अविस्मरणीय रहा है. इससे पहले जब सीएम बने थे तब हवेली बनाने की होड़ मची थी, लेकिन उनकी सरकार को लोगों का समर्थन मिला. उन्होंने प्रदेश की 24 करोड़ जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं, जिनके नेतृत्व में सरकार ने अपना साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा किया है. जनसंख्या की दृष्टि से यूपी सबसे बड़ा राज्य है. सुरक्षा और सुशासन में यूपी द्वारा की गई उपलब्धियों ने देश और दुनिया में यूपी की धारणा बदल दी है. इसमें सरकार और संगठन के समन्वय और शासन प्रशासन की जिम्मेदारी और केंद्रीय नेतृत्व में सहयोग की बड़ी भूमिका होती है. सभी केंद्रीय मंत्रियों और संगठनात्मक पदाधिकारियों को धन्यवाद, यह एक अविस्मरणीय कार्यकाल था.

माफिया की 18 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वही यूपी है जहां सत्ता की सुरक्षा माफियाओं को मिलती थी. आपने 2012 से 2017 तक देखा होगा कि आए दिन दंगे होते रहते थे, लेकिन हमने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. माफिया के पास से 18 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गई। पहले जब वे सीएम बने तो उनकी हवेली बनाने की होड़ मची, लेकिन हमारी सरकार जनता के प्रति समर्पित थी। 42 लाख से अधिक घर जनता को समर्पित किए गए.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.