Story Content
गुजरात के विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembley Election) के प्रचार में जुटे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और गुजरात पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई. नोकझोंक का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह घटना तब हुई जब वह अहमदाबाद के होटल से निकलकर एक ऑटो में बैठकर ऑटो वाले के यहां खाना खाने के लिए जा रहे थे. लेकिन इस दौरान अहमदाबाद की पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें जाने से रोकती है.
इस दौरान आप (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पुलिस के बीच बहस हो गई. वायरल वीडियों में साफ सुना जा सकता है कि सीएम केजरीवाल कह रहे हैं आप मुझे कैद कर रहे हैं. मैं जनता का आदमी हूं, हमें सुरक्षा नहीं चाहिए. सीएम केजरीवाल ने पुलिस से कहा, ''क्या सुरक्षा देंगे आप, मुझे सुरक्षा नहीं दे पाने की बात करना अपने आप में आपके लिए धब्बा है, आपको शर्म आनी चाहिए.'' इस दौरान पुलिस अधिकारी कहते हैं कि सर ये प्रोटोकॉल है.
इस पर सीएम केजरीवाल कहते हैं, ''हमें आपका प्रोटोकॉल और आपकी सुरक्षा नहीं चाहिए. आप मुझे जनता में जाने से नहीं रोक सकते हैं. आप मुझे जबरदस्ती सुरक्षा नहीं दे सकते हैं. आप मुझको गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं.''
हालांकि बाद में अरविंद केजरीवाल ऑटो चालक के घर की तरफ़ निकले और ऑटो ड्राइवर के घर डिनर किया.
आप नेताओं ने साधा निशाना
अरविन्द केजरीवाल को रोके जाने को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जनता के नेता को जनता के बीच जाने से रोक रहे है बीजेपी वाले...अरविंद केजरीवाल जी के जनता में जाने से इतना डर है बीजेपी को...''
वहीं पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने निशाना साधते कहा, 'ये कैसी दादागिरी है? तीन बार के निर्वाचित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को एक ऑटो वाले के घर नही जाने दिया जा रहा है. ये हताशा बता रही है, गुजरात में बीजेपी हार रही है'.
Comments
Add a Comment:
No comments available.