Hindi English
Login

CM अशोक गहलोत ने की बड़ी घोषणा, एक अप्रैल से गैस सिलेंडर में मिलेगा फायदा

अलवर में आज कांग्रेस की चुनावी सभा के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के सामने बड़ा ऐलान किया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 19 December 2022

अलवर में आज कांग्रेस की चुनावी सभा के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के सामने बड़ा ऐलान किया है. गहलोत सरकार चुनावी साल में अप्रैल से जनता को पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी.

जनवरी में बजट

इसके लिए अलग श्रेणी बनाई जाएगी और वे लोग इसका लाभ उठा सकेंगे. अब सभी को 1057 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. सरकार अपनी ओर से पांच सौ रुपये से अधिक की सब्सिडी देगी. पहले केंद्र सरकार से गैस सब्सिडी मिलती थी लेकिन इसे बंद कर दिया गया. गहलोत सरकार अगले महीने जनवरी में बजट लाएगी. इसे शामिल करेंगे. इतना ही नहीं गृहणियों को रसोई के बर्तनों का किट भी दिया जाएगा.

गरीबों को बड़ी राहत

ऐसे में अशोक गहलोत की सरकार ने बजट पेश करने से पहले गरीबों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई की मार से आम आदमी परेशान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना के नाम पर एक नाटक किया. गैस सिलेंडर 1036 रुपए में मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अगले महीने बजट पेश करेंगे. मैं ज्यादा घोषणा नहीं करना चाहता. उन्होंने कहा कि हम इस रेंज में आने वाले लोगों की स्टडी करवा रहे हैं.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.