Story Content
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना टीकाकरण को लेकर नया अभियान चलाने का ऐलान किया है. सोमवार को उन्होंने 'वैक्सीनेशन व्हेयर यू वोट' अभियान शुरू करने की बात कही. उन्होंने दावा किया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 4 सप्ताह के भीतर कोरोना का टीका लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों से घर-घर जाकर वैक्सीन लेने को कहा है. दिल्ली के 70 वार्डों में भी 7 जून से यह अभियान शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़े:कव्वाली गाने वाले सिंगर सईद साबरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन
{{img_contest_box_1}}
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज से हम दिल्ली में एक नया अभियान चलाएंगे- 'व्हेयर वोट, वैक्सीनेशन'. केंद्र सरकार चार सप्ताह के भीतर 45 साल से ऊपर के लिए वैक्सीन उपलब्ध करा रही है. 27 लाख लोगों को पहली खुराक मिल चुकी है और इसी आयु वर्ग के 30 लाख लोगों को ऐसा करना है. लोगों का इंतजार किए बगैर हम घर-घर जाकर वैक्सीन लेने की व्यवस्था कर रहे हैं. आप जहां भी वोट डालने जाएं, वहां जाकर टीका लगवाएं.
ये भी पढ़े:World Food Safety Day 2021: आखिर क्यों मनाया जाता है 'विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस' जानें इस साल की थीम
सीएम ने कहा कि इस पूरे अभियान का खाका तैयार कर लिया गया है. इसे आज से 70 वार्डों में शुरू किया जाएगा. योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि मान लीजिए दिल्ली में 280 वार्ड हैं तो 70-70 वार्डों के भीतर हर सप्ताह यह अभियान चलाया जाएगा. पहले दिन बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ये अधिकारी घर-घर जाकर लोगों से दो दिन का समय मांगेंगे और समय पर आकर वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट देंगे. जिन्हें हमने स्लॉट दिया और अगर वे वैक्सीन लेने नहीं आ पाए तो वे फिर से अपने घर जाएंगे.
18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों को दो राउंड में टीका लगाया जाएगा. बूथ स्तर की टीम आपके घर पहुंचेगी और आपसे वैक्सीन लगाने को कहेगी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर यह टीम आपके घर आती है तो उनका स्वागत करें. कोरोना से छुटकारा पाने के लिए बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाएं.
{{read_more}}
Comments
Add a Comment:
No comments available.