Story Content
राज्य में कोरोना महामारी के चलते बंद हुए. थेथिएटर, मल्टीप्लेक्स, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम अब सोमवार यानी आज से खुल जाएंगे. वहीं स्वीमिंग पूल लेकिन अभी स्कूल कॉलेजे अभी भी बंद रहेंगे. मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया, ''कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए गतिविधियां शुरू कर दी गई हैं. इस दौरान कोविड के जो रूल है उन सभी का अभी पालन करना होगा.
अवस्थी के द्वारा कहा गया की, यह छूट सप्ताह में पांच दिन के लिए होगी. लेकिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि अगले आदेश तक स्वीमिंग पूल पहले की तरह बंद रहेंगे. शादी और धार्मिक स्थलों पर भी एक बार में 50 लोगों के इकट्ठा होने की इजाजत है.राजनीतिक और सामाजिक आयोजनों और सभाओं पर पहले की तरह प्रतिबंध रहेगा. एक जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 की बैठक में इन गतिविधियों को शुरू करने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब इस इन सभी बातों पर सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.