Story Content
दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल को देश की सबसे सुरक्षित और हाईटेक जेल कहा जाता है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार गैंगवार और कैदियों की हत्याएं हो रही हैं. तमाम कोशिशों के बाद भी तिहाड़ प्रशासन इन गैंगवारों को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. सोमवार को एक बार फिर तिहाड़ में दो गुटों में मारपीट हो गई. इस झड़प में दो कैदियों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. आशंका जताई जा रही है कि यह भी गैंगवार है.
कैदी बुरी तरह घायल
तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा है कि झड़प जेल नंबर 1 में दोपहर 12 बजकर 38 मिनट पर हुई. इसमें दो कैदी बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जेल के अंदर हुई झड़प के बाद जेल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बताया गया है कि दोनों गुटों के बंदी गंभीर मामलों में विचाराधीन हैं.
अधिकारियों का तबादला
वहीं, इससे पहले प्रशासन ने शुक्रवार 26 मई को बड़ा कदम उठाते हुए 80 अधिकारियों का तबादला कर दिया था. जिन 80 अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें 5 उपाधीक्षक, 9 सहायक अधीक्षक, 8 प्रधान वार्डन और 58 वार्डन शामिल हैं. इनमें से कुछ अधिकारियों को तिहाड़ जेल से मंडोली जेल भेजा गया है जबकि कुछ अधिकारी मंडोली से तिहाड़ जेल आए हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.