Story Content
चीन की सेना को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर लद्दाख सेक्टर के दूसरी तरफ कड़ाके की ठंड में काफी तकलीफ सहनी पड़ रही है. इसी के चलते चीन ने अपने 90% सैनिकों की अदला-बदली कर दी है. सूत्रों के अनुसार LAC पर पिछले एक साल से जितने भी सैनिक तैनात थे उन्हें वापस बुलाया गया है और वहां सैनिको के नई खेप भेजी गई है। ये अदला बदली चीन की सेना ने पिछले साल भी ठण्ड की वजह से की थी.
ये भी पढ़े:भारत में मिला Coronavirus का एक और खतरनाक वेरिएंट, 7 दिन में कर देता है वजन कम
{{img_contest_box_1}}
भारतीय सेना 2 साल के लिए ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अपने सैनिकों को तैनात करती है और हर साल लगभग 40-50 प्रतिशत सैनिकों को बदला जाता है. दोनों देशों की सेनाओं की बीच अब तक 11 दौर की सैन्य वार्ता हो चुकी है। लेकिन अब तक इस बातचीत का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है.
ये भी पढ़े:Ration Yojana: केंद्र सरकार पर भड़के सीएम केजरीवाल
{{read_more}}
Comments
Add a Comment:
No comments available.