Hindi English
Login

मासूम बच्चे बना रहे अपने हाथों से सड़क, वीडियो वायरल के बाद सरकार पर सवाल

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में ओडिशा के बाघमारा गांव भद्रक के बच्चे अपने हाथों से सड़क बनाते हुए नज़र आए.

Advertisement
Instafeed.org

By Manisha Sharma | खबरें - 29 July 2021

भद्रक जिला जो कि ओडिशा में है, वहां बहुत सारी सड़के ख़राब है. ऐसी ही एक सड़क की मरम्मत वहां के कुछ बच्चे करने में लग रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों का पूछना है कि सरकार क्या कर रही है? इस जर्जर सड़क की मरम्मत बच्चे अपने हाथों से कर रहे है. वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि बच्चों की उम्र 5 -6 साल के बीच है. 

जिला प्रशासन में मची हलचल

लोगो का कहना है कि बच्चे अपनी स्वेच्छा से रोड का काम कर रहे है, लेकिन सच्चाई का पता लगाना अभी बाकी है. बीजू जनता दल(BJD ) की सरकार पर भी सवाल उठाए जा रहे है. मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए है. वीडियो वायरल होने की वजह से जिला प्रशासन में हलचल मच गयी है. 


स्थानीय प्रखंड विकास अधिकारी(local block development officer) मनोज बहरा ने कहा कि बाघमारा गांव के बच्चे अपनी इच्छा से ईंटें और पत्थर उठा कर सडकों की मरम्मत  कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.