Story Content
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. इनमें कई ऐसे वीडियो हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो भी इन दिनों वायरल हो रहा है. इसमें स्कूल के छात्र एक शिक्षक के साथ शर्मनाक हरकत करते नजर आ रहे हैं. हर कोई इस वीडियो की निंदा कर रहा है. यह वीडियो कर्नाटक का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-Video: स्वर्णिम विजय पर्व में जनरल रावत का आखिरी वीडियो, देखिए यहां
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो कर्नाटक के देवनागिरी जिले के चेन्नागिरी तालुक के नेल्लारू गवर्नमेंट हाई स्कूल का बताया जा रहा है. इसमें 10वीं के छात्र पढ़ाई के दौरान अपने शिक्षक के साथ शर्मनाक हरकत कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षक प्रकाश, जो जल्द ही सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं, 10वीं कक्षा के बच्चों को हिंदी पढ़ा रहे हैं. पूरी क्लास पढ़ रही है. लेकिन इसी बीच कुछ बदमाश समूह को पढ़ाने वाले शिक्षक के पीछे से बच्चों के पास पहुंचते हैं और डस्टबिन या डस्टबिन उठाकर सिर ढक लेते हैं. ये बच्चे तुरंत सिर पर डस्टबिन लेकर भाग जाते हैं और फिर से सीटों पर बैठ जाते हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.