Hindi English
Login

Chhattisgarh Road Accident: बलौदा बाजार में ट्रक और पिकअप की भीषण भीडंत, एक मासूम समेत 6 की मौत

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा हो गया है. जिसमें 6 लोंगों की मौत हो गई है. वहीं 20-25 लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 15 May 2023

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां पलाना थाना क्षेत्र के गोड़ा ब्रिज के पास एक पिकअप वैन और ट्रक की टक्कर हो गई है. जिसमें एक बच्चे और 5 महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पिकअप वैन दो दर्जन से अधिक लोगों को ले जा रही थी तभी सामने आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

सीएम ने मुआवजे की किया ऐलान 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क दुर्घटना पर शोक जताया है. साथ ही मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि, बलौदाबाजार में थाना पलारी क्षेत्र मे गौड़ पुलिया के पास बीती रात ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है. ईश्वर दिवंगत जनों के परिवारों को हिम्मत दे. हम सब दुःख में साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. ॐ शांति:

हादसे में 20-25 लोग घायल 

मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप में सवार सभी लोग किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रक और पिकअप में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 महिला समेत 1 बच्चे की जान चली गई है. हादसे में लगभग 25 लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.