Hindi English
Login

अपनी इन आदतों में करें बदलाव, नहीं तो जल्दी आ जाएगा बुढ़ापा

स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 2050 तक दुनियाभर के दो अरब से ज्यादा की आबादी 60 या फिर उससे ज्यादा के उम्र की हो जाएगी।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 11 October 2024

स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 2050 तक दुनियाभर के दो अरब से ज्यादा की आबादी 60 या फिर उससे ज्यादा के उम्र की हो जाएगी। सही मायने में देखा जाए तो पूरी दुनिया में लोग पहले से कही ज्यादा लंबे वक्त तक जी रहे हैं। क्या आपको पता है कि ये सब कुछ होना आपकी लाइफस्टाइल पर पूरी तरह से निर्भर करता है। आपकी कुछ खराब आदतों की वजह से उम्र तेजी से बढ़ती और उम्र कम होने लगती है। 

टीवी देखना

कभी-कभार देर तक टीवी देखने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है, लेकिन हर बार इसे अपनी आदत बनाना सही बात नहीं है। बहुत ज्यादा टीवी देखने से दिमाग में ग्रे मैटर की मात्रा कम होती है। ग्रे मैटर तंत्रिका तंत्र से ताल्लुक रखता है और सोचने या फिर फैसला लेने की क्षमता इसी से बनती है। इसलिए लाइफस्टाल में सुधार के लिए सबसे पहले बहुत ज्यादा टीवी देखने की अपनी आदत को कम करें।

सुस्त रहने की आदत

बिना कुछ काम किए बस इधर-उधर पड़े रहने से हमारे शरीर के अंदर सुस्ती आना शुरू हो जाती है। यह बुढ़ापा लाने का काम करती है। ये केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी असर डालता है। ऐसे में एक्सरसाइज करने से न केवल हड्डियां और मांसपेशियां स्वस्थ रहती है बल्कि ये शरीर को अंदर से जवान रखने में भी मदद करती है।

अनियमित सोने की आदत

मध्यम आयु वर्ग के लोग नियमित तौर पर 6 से 8 घंटे से ज्यादा या फिर कम सोते हैं उनमें सोचने और समझने की क्षमता में 4 से 7 साल की कमी आ सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये पाया गया है कि खराब नींद लेने वाले लोगों की त्वचा तेजी से बूढ़ी होती जाती है। ऐसे में जो महिलाएं अपनी नींद पूरी नहीं करती है उनकी स्किन पर प्री-मेच्योर एजिंग के लक्ष्ण साफ नजर आने लगते हैं।

ऑनलाइन समय बिताना

कोरोना की वजह से लोगों का ज्यादातर वक्त इंटरनेट पर जा रहा है। कम्प्यूटर और स्मार्टफोन से निकलने वाली ब्लू लाइट हमारी आंखों और त्वचा को बहुत नुकासान पहुंचाती है। इसकी वजह से एजिंग प्रोसेस भी बढ़ जाता है। ये आपके दिमाग और आंखों की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाती है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.