Hindi English
Login

Vedio: बरेली जेल में अशरफ से मिलने पहुंचे थे, असद, गुड्डू मुस्लिम समेत 9 लोग, देखिए वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, अतीक का बेटा असद, गुलाम, उस्मान, और गुड्डू मुस्लिम जेल में अशरफ से मिलने पहुंचे थे. यह वीडियो 11 फरवरी का बताया जा रहा है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 24 April 2023

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई उमेश पाल हत्याकांड में अब बरेली जेल से एक वीडियो सामने आया है. सेंट्रल जेल के अंदर लगे CCTV में अतीक के भाई अशरफ से मिलने पहुंचे 9 लोग कैद हुए हैं. ये कोई और नहीं, बल्कि उमेश पाल हत्याकांड के वही शूटर्स थे. जिन्होंने उमेश पाल हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया. यह वीडियो उमेश पाल के मर्डर से पहले का बताया जा रहा है. 

जेल में की गई थी उमेश की हत्या की प्लानिंग

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, अतीक का बेटा असद, गुलाम, उस्मान, और गुड्डू मुस्लिम जेल में अशरफ से मिलने पहुंचे थे. यह वीडियो 11 फरवरी का बताया जा रहा है. एसआईटी का कहना है कि उमेश पाल की हत्या की पूरी प्लानिंग जेल में ही की गई थी. जानकारी के मुताबिक यह मुलाकात करीब 2 घंटे 10 मिनट तक चली. इसी मुलाकात के 13 दिन बाद 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की बम और गोली मारकर हत्या कर दी गई.

असद की आईडी का किया गया इस्तेमाल 

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि सुबह 11 बजे असद, गुड्डू मुस्लिम, शूटर गुलाम, उस्मान चौधरी समेत अन्य लोग अशरफ से मिलने जेल में पहुंचे थे. मुलाकात के लिए असद की आईडी का इस्तेमाल हुआ था. सभी 9 मुलाकाती दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर जेल से बाहर चले गए. इसी मुलाकात में उमेश पाल की हत्या की पूरी प्लानिंग अंजाम दी गई. बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. शूटरों ने फिल्मी स्टाइल में दिन दहाड़े घटना को अंजाम दिया था. 

8 कर्मचारियों पर गिरी गाज

अशरफ से शूटर्स की मुलाकात का वीडियो सामने आने के बाद जेल अधीक्षक से लेकर सिपाही तक 8 कर्मचारियों पर गाज गिरी है. इनमें जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला, जेलर, डिप्टी जेलर, जेल के वार्डन और जेल के 2 सिपाही शामिल हैं. इन लोगों को निलंबित कर दिया गया है. जबकि दो सिपाही मनोज गोंड ओर शिवहरि अवस्थी को जेल भेजा गया है.



Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.