Story Content
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज सुप्रीम कोर्ट को 12वीं कक्षा के नतीजे का फॉर्मूला बता दिया है. इसके मुताबिक 12वीं का रिजल्ट 10वीं,11वीं और 12वीं क्लास में मिले नंबरों के आधार पर होगा. सीबीएसआई की तरफ से ये कहा गया है कि 10वीं और 11वीं के तीन मुख्य विषयों के आधार पर 30-30 प्रतिशत अंक दिए जाने वाले हैं. सबसे बड़ी बात यहां ये है कि इस फॉर्मूले से याचिकाकर्ता और जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की खंडपीठ ने सुंतष्टि जताई है.
वहीं, सीबीएसई ने इस बारे में बताया कि 12वीं में यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल में मिले नंबरों को भी ध्यान में रखा जाएगा. इन सबके अलावा सीबीएसई ने ये तक कहा कि रिजल्ट के लिए जो भी फॉर्मूला बनाया गया है उसके आधार पर ही 31 जुलाई तक रिजल्ट आ जाएंगे. ऐसे में जो बच्चे अपने रिजल्ट से खुश नहीं है, उनको स्थिति समान्य होने पर परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा.
रिजल्ट का ये है फॉर्मूला-
- 10वीं से 30 प्रतिशत (टॉप तीन विषय, जिनमें सबसे ज्यादा नंबर आए हों)
- 11वीं से 30 प्रतिशत (टॉप तीन विषय, जिनमें सबसे ज्यादा नंबर आए हों)
- 12 वीं प्री बोर्ड से 40 प्रतिशत अंक मिलेंगे. ( यूनिट टेस्ट और प्रेक्टिकल आदि के आधार पर नंबर स्टूडेंट को दीजिए जाएंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.