Hindi English
Login

मेरे दो मंत्रियों को गिरफ्तार कर उनका... मेरा गला पकड़ सकें, प्रेस कॉफेंस कर बोले केजरीवाल

सीएम ने ट्वीट कर कहा, वह जांच एजेंसियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. उन्होंने लिखा,"हम झूठी गवाही देने और अदालतों में झूठे सबूत पेश करने के लिए सीबीआई और ईडी के अधिकारियों के खिलाफ उचित मामले दर्ज करेंगे."

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 15 April 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. दिल्ली आबकारी नीति मामले से संबंधित मामले में पूछताछ के लिए अब सीबीआई ने सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है. सीबीआई के नोटिस के बाद उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. 

जबरन फंसाने की साजिश है: CM

सीएम केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर कहा, 'इन लोगों ने हमारे सरकार के दो मंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया. उनका सोचना था कि (मनीष सिसोदिया) और  (सत्येंद्र जैन) को गिरफ्तार कर लो, ताकि वो मेरा गला पकड़ सके. ये जबरन फंसाने की साजिश है. अगर मैं बेईमान हूं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है.'

झूठ बोलकर केस बनाए जा रहे हैं

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने 14 फोन तोड़ दिए. फिर ईडी कह रही है कि उसमें से 4 फोन उनके पास हैं और CBI कह रही है कि 1 फोन उनके पास है, अगर उन्होंने फोन तोड़े हैं तो उनके पास फोन कैसे आए. इन लोगों ने झूठ बोलकर केस बनाए और बोला कि शराब घोटाला हुआ है. जांच एजेंसियों ने कोर्ट में झूठ बोला है. उन्होंने कोर्ट को गुमराह कर मनीष सिसोदिया की बेल रोकी है.

सुप्रीम कोर्ट जाएंगे केजरीवाल 

प्रेस वार्ता के बाद सीएम ने ट्वीट कर कहा, वह जांच एजेंसियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. उन्होंने लिखा,"हम झूठी गवाही देने और अदालतों में झूठे सबूत पेश करने के लिए सीबीआई और ईडी के अधिकारियों के खिलाफ उचित मामले दर्ज करेंगे."

सरकार विपक्ष का गला दबाना चाहती है

वहीं जांच  एजेंसियों के समन के पर राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ये सरकार की विफलता है. आप बड़ी बड़ी बाते करते हो लेकिन परिणाम कुछ नहीं मिलता. परिणाम है विपक्ष का गला दबाना, विपक्ष पर झूठे मुकदमें लगाना, का बस यहीं चल रहा है. अब अरविंद केजरीवाल को CBI का नोटिस आया है. CBI, ED का इस्तेमाल करके NCP तोड़ने की कोशिश चल रही है. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.