Story Content
श्रीलंका (Sri Lanka) के तट से एक बेहद बुरी खबर सुनने को मिल रही है. तट के नज़दीक केमिकल से भरा हुआ एक मालवाहक जहाज (Chemical-laden cargo ship) समुद्र में डूब रहा है. ये मालवाहक जहाज पर्यावरण के लिहाज से बहुत बड़ी आपदा है. अगर ये पूरी तरह से डूब गया तो कैमिकल का रिसाव होगा, जिससे समुद्री जल-जीवन प्रभावित होंगे.
श्रीलंका और भारत की नौसेना इस जहाज को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रही है. दोनों सेनाओं ने मिलकर आग बुझाने और जहाज को टूटने एवं डूबने से रोकने के प्रयास के तहत काम किया. लेकिन विपरीत समुद्री हालातों और मानसूनी हवाओं ने ऑपरेशन में बाधा डाली. इस कारण मिशन में वो सफल नहीं हो पा रहे हैं.
जहाज के कप्तान और इंजीनियर समेत सभी क्रू मेंबर को बचा लिया गया है. श्रीलंका पुलिस इस मामले पर सभी से 14 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर रही है. यह जहाज सिंगापुर का है. इस कंपनी का कहना है कि हमें लीक के बारे में जानकारी है मगर दुर्भाग्यवश हम अपने जहाज को बचा नहीं पा रहे हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.