Hindi English
Login

Cabinet Decision: 17 फसलों पर बढ़ाई गई एमएसपी, किसानों का बजट हुआ अच्छा

मोदी सरकार ने किसानों को तोहफा दिया है. 17 फसलों पर एमएसपी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 08 June 2022

मोदी सरकार ने अहम फैसला लिया है. 17 फसलों पर एमएसपी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. इतना ही नही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम लगातार किसानों की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं. किसानों के लिए 2 लाख करोड़ का बजट रखा गया है.

इन चीजों पर बढ़ी एमएसपी

आपको बता दे कि, ये वे चीजें है जिनपर एमएसपी बधाई गई है. धान पर अभी तक कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. वहीं ग्रेड ए का धन बढ़ चुका है. बात करें ज्वार की तो यह हाइब्रिड पर है और बाकी सभी फसल जैसे ज्वार (मालदंडी), बाजरा, रागी, मक्का, तूर (अरहर), मूंग, उड़द, मूंगफली, सूरजमुखी के बीज, सोयाबीन (पीला), तिल, रामतिल, सरकार ने कॉटन (मीडियम फाइबर), कॉटन (लॉन्ग फाइबर) पर एमएसपी बढ़ा दिया गया है.

अनुराग ठाकुर का कहना

मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि पिछले 8 वर्षों में बीज के बाजार दृष्टिकोण से लाभ हुआ है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. आज की बैठक में 14 खरीफ फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने का निर्णय लिया गया. पिछले साल जो तय किया गया था, उसे हमने लगातार आगे बढ़ाया है, जिसकी लागत 50 प्रतिशत से अधिक है. किसान सम्मान निधि के तहत खाते में 2 लाख करोड़ रुपए गए हैं. उर्वरक पर 2 लाख 10 हजार करोड़ की सब्सिडी दी गई है.

क्या है एमएसपी
न्यूनतम समर्थन मूल्य वह न्यूनतम मूल्य है जिस पर सरकार किसानों से फसल खरीदती है. वहीं सरकार किसान से खरीदी गई फसल पर जो पैसा देती है वह एमएसपी है. इससे नीचे किसानों को उनकी फसल का भुगतान नहीं किया जाता है.
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.