Hindi English
Login

महंगाई की मार से आम आदमी हो रहा बेहाल

दिन पर दिन महंगाई अपना पैर पसारती नजर आ रही है. लगातार बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 13 December 2021

दिन पर दिन महंगाई अपना पैर पसारती नजर आ रही है. लगातार बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है. घर गिरस्ती से लेकर हर जरुरी सामान महंगा हो रहा है. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम पिछले कई महीनों से आसमान छू रहे हैं. 


 ये भी पढ़े : ब्रिटेन में हुई ओमिक्रॉन से पहली मौत, जानें पूरा मामला


आम आदमी पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम खाने-पीने के सामान से लेकर फल-सब्जियां और दूध तक महंगा हो गया है. इसका सबसे ज्यादा असर मिडिल क्लास के लोगों से लेकर गरीब तबके के लोगों तक इस महंगाई का असर साफ नजर आ रहा है. 


 ये भी पढ़े : सिर्फ रात में दिखेगा ओमिक्रॉन का ये लक्षण


महंगाई का असर दिन पर दिन आसमान को छूता नजर आ रहा है. हालात जिस तरह के बने हुए हैं उससे जाहिर होता है कि यह महंगाई की मार हर दिन और बिगड़ती नजर आ रही है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.