Hindi English
Login

किसान क्रेडिट कार्ड की तरह जारी होगा व्यापार क्रेडिट कार्ड

मोदी सरकार किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर छोटे कारोबारियों को बिजनेस क्रेडिट कार्ड देने की दिशा में आगे बढ़ रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | व्यापार - 29 July 2022

मोदी सरकार किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर छोटे कारोबारियों को बिजनेस क्रेडिट कार्ड देने की दिशा में आगे बढ़ रही है. इससे कारोबारियों और एमएसएमई को बिना किसी गिरवी के सस्ता कर्ज मिल सकेगा.

उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत
समिति ने एमएसएमई मंत्रालय के उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत उद्यमियों को ही बिजनेस क्रेडिट कार्ड देने की सिफारिश की है. ऐसे करोड़ों उद्योग हैं जिन्होंने उद्यम पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं कराया है. व्यापार क्रेडिट कार्ड के लॉन्च के साथ, ये उद्यमी उद्यम पोर्टल से भी जुड़ेंगे. बिजनेस क्रेडिट कार्ड जारी करने से किराना दुकानदारों और सैलून मालिकों को भी मदद मिलेगी.

MSME सेक्टर को सबसे बड़ा झटका
कोरोना काल के बाद देश के MSME सेक्टर को सबसे बड़ा झटका लगा है। इतना ही नहीं नोटबंदी और जीएसटी का असर इस इलाके पर भी पड़ा. इस क्षेत्र को राहत देने के लिए वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति ने किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर छोटे उद्यमियों को 'व्यापार क्रेडिट कार्ड' की सिफारिश की थी. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया है और जल्द ही इस योजना को लागू कर दिया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.