Story Content
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बुद्धवार यानी की आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दरअसल पुंछ के सजिवान इलाके में तड़के एक मिनी बस खाई में गिर गई. जिसमें अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं पर 25 लोग गंभीर रुप से घायल हैं. इस घटना की जानकारी मंडी के तहसीलदार शहजाद लतीफ ने दी है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया. साथ ही घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शहजाद लतीफ ने कहा कि, इस हादसे में घायलों को बचाने के लिए सेना का बचाव अभियान जारी है. अब तक 11 लोगों के मौत की खबर है और घायलों को इलाज के लिए मंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.