Hindi English
Login

जीजा ने लिया साले से बेइज्जती का बदला, सुपारी देकर उतरवाया मौत की घाट

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से जुड़ी एक बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर नौ दिन पहले टीटू चौधरी नाम के एक युवक ही हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | Delhi, Delhi | खबरें - 13 December 2024

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से जुड़ी एक बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर नौ दिन पहले टीटू चौधरी नाम के एक युवक ही हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। मृतक के बहनोई विक्रम समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक बहनोई ने ही साले से बेइज्जती का बदला लेने के लिए डेढ लाख की सुपारी अमरोहा के एक शूटर को दी थी।


27 नवंबर के दिन टीटू चौधरी की हत्या हुई थी। बाइक सवार तीन युवकों ने उसे घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी थी। पुलिस ने वक्त रहते ही मामले की जांच करना शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज और जांच के वक्त बहनोई विक्रम पर शक हुआ और हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी। पहले वो शुरू में अपराधी पुलिस को गुमराह करने का काम करता रहा, लेकिन बाद में जब सख्ती से पूछताछ की गई तब जाकर उसने सच्चाई सबके सामने रख दी और अपना गुनाह काबूल लिया।


इस अपमान का जीजा ने लिया था बदला


आरोपी विक्रम ने बताया कि 27 नवंबर के दिन उसकी पत्नी से उसका झगड़ा हुआ था, इसके बाद उसके साले अंकुश ने उसे घरवालों और ग्रामीणों के सामने पीट दिया था। इस बात से बेइज्जत होकर विक्रम ने अपने साले की हत्या की साजिश रच दी। उसने ये काम अमरोह के शूटर फैजान अल्वी को डेढ़ लाख रुपये की सुपारी दी थी। इस मामले पर एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि विक्रम ने इस हत्या के लिए फैजान औऱ संभल के लवी औऱ नदीम की मदद ली थी। हत्या के बाद फैजान ने सरेंडर कर दिया था।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.