Hindi English
Login

BMC आयुक्त: 29 सालो में डूब जाएगा मुंबई का बड़ा हिस्सा

बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने चेताया, 'हमें प्रकृति से चेतावनियां मिल रही हैं और अगर हम नहीं जागते हैं तो अगले 25 साल में स्थिति खतरनाक हो जाएगी और इससे न सिर्फ अगली पीढ़ी बल्कि मौजूदा पीढ़ी भी प्रभावित होगी.

Advertisement
Instafeed.org

By Manisha Sharma | खबरें - 28 August 2021

मुंबई को लेकर अब एक नयी भविष्यवाणी सामने आई है. मुंबई महा नगरपालिका आयुक्त इक़बाल सिंह चहल(Iqbal Singh Chahal) ने शहर को लेकर भयावह बयान दिया है कि 2050 तक, कारोबारी जिले नरीमन पॉइंट (Nariman Point) और राज्य सचिवालय मंत्रालय सहित दक्षिण मुंबई  (South Mumbai) का एक बड़ा हिस्सा समुंद्र तल बढ़ने के कारण पानी के नीचे चला जाएगा. 


महाराष्ट्र पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे द्वारा शुक्रवार को मुंबई जलवायु कार्य योजना और इसकी वेबसाइट के उद्घाटन के अवसर पर यह सब बातें हुई. इस में यह भी बताया कि शहर के दक्षिण मुंबई में  ए, बी, सी और डी वार्ड का 70 प्रतिशत हिस्सा जलवायु परिवर्तन के कारण जलमग्न हो जाएगा.


उनका कहना है कि प्रकृति हमे रोज़ नयी चेतावनियां देती है,लेकिन लोग जागते नहीं है जिसकी वजह से स्थिति और खतरनाक हो रही है. ‘कफ परेड, नरीमन प्वाइंट और मंत्रालय जैसे अस्सी फीसदी इलाके पानी में होंगे, जिसका मतलब है ये हिस्से गायब ही हो जाएंगे. 


आपको बता दे इसके साथ नगरपालिका ने यह भी कहा है कि यह महज 25-30 साल की बात है क्योकि 2050 बहुत दूर नहीं है. इससे न सिर्फ अगली पीढ़ी बल्कि मौजूदा पीढ़ी पर भी असर पड़ेगा. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.