Hindi English
Login

Bihar Unlock: बिहार में कल अनलॉक-6 होगा लागू, धार्मिक स्‍थलों को खोलने पर आज फैसला लेंगे सीएम नीतीश कुमार

इसके पहले कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए राज्य में 7 अगस्त अनलॉक-5 लागू किया गया था.

Advertisement
Instafeed.org

By Mrigendra | खबरें - 25 August 2021

बिहार में अनलॉक-6 पर और कौन सी सहूलियत और छूट दी जाएगी, इस पर बुधवार को निर्णय होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उच्चस्तरीय बैठक कर सबों से विचार-विमर्श करने के बाद इस पर निर्णय लेंंगे.

मालूम हो कि अभी राज्य में अनलॉक-5 लागू है, जो 25 अगस्त तक प्रभावी रहेगा. इसके तहत अभी धार्मिक स्थलों में प्रवेश पर पाबंदी है. बुधवार को होने वाली बैठक में धार्मिक स्थलों को खोले जायें अथवा नहीं, इस पर भी फैसला होना है. दो दिनों पहले अनलॉक-6 को लेकर मुख्य सचिव ने भी संबंधित विभागों और जिलों से सुझाव लिया था.

इसके पहले कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए राज्य में 7 अगस्त अनलॉक-5 लागू किया गया था. इसके तहत  प्रदेश में साप्ताहिक बंदी को छोड़कर सभी तरह की दुकानें और प्रतिष्ठान खोलने का आदेश हुआ था. इसके साथ ही, महीनों से बंद पड़े स्कूल और कोचिंग संस्थान के साथ ही शॉपिंग मॉल और सिनेमा हॉल भी खोलने का निर्णय अनलॉक-5 में हुआ था. तब सार्वजनिक वाहनों में यात्रियों को पूरी क्षमता के साथ बैठाने का भी निर्णय लिया गया था. राज्य सरकार के आदेश के तहत अनलॉक- 5 की गाइडलाइन 25 अगस्त यानी आज तक ही प्रभावी हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.