Hindi English
Login

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पहुंचे मुंबई, दोनों नेताओं ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार से की मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री आज मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 11 May 2023

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार (11 मई) को मुंबई दौरे पर गए हैं. वहां उन्होंने मुंबई स्थित मातोश्री में शिवसेना यूबीटी प्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉफ्रेंस भी की. 

मिल कर लड़ेंगे चुनाव: नीतीश कुमार 

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, हम चाहते हैं कि पूरे देश में अधिक से अधिक पार्टियां एकजुट हों, मिलकर हम सब लड़ेंगे. आज जो केंद्र में है वे देश के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं इसलिए देश के हित में हम सब मिलकर लड़ेंगे. अब यह तय होगा कि कब सबकी मीटिंग होगी. ठाकरे से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव नेशनल कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से भी मिलें.

शरद पवार का नीतीश कुमार को मिला समर्थन 

NCP प्रमुख शरद पवार ने बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू नेता नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ बातचीत करने के बाद मीडिया को बताया कि, आज हमारी अच्छी मुलाकात हुई है. देश का आज जो माहौल है वो सब देखने के बाद देश की प्रजातंत्र को बचाने के लिए हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता है और हम इसका समर्थन करते हैं. 

देश के हित में कुछ करना है: पवार 

NCP प्रमुख ने कहा, देश में बीजेपी जो कर रही है वो देश के हित में नहीं है इसलिए हम चाहते हैं कि सभी विपक्षी दल एक साथ हो इसके लिए हमने आज बातचीत की और सभी दलों से भी बातचीत हुई है, सबकी सहमति हो रही है. हम सब एक साथ बैठकर निर्णय लेंगे. आज बहुत अच्छी चर्चा हुई और अब देश के हित में सब कुछ होने जा रहा है. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.