Story Content
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला कर दिया. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. इस दौरान सेना के 3 जवान शहीद हो गए और 3 जवान घायल हो गए. आपको बता दें कि 20 दिसंबर की रात को सेना ने राजौरी के थानामंडी में सर्च ऑपरेशन चलाया था. गुरुवार 21 दिसंबर को आतंकियों ने अचानक जवानों पर हमला कर दिया. जिसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की.
सेना की गाड़ियों पर हमला
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने सेना की गाड़ियों पर हमला कर दिया, जिससे सेना के 3 जवान शहीद हो गए और 3 घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, 20 दिसंबर की रात से राजौरी के थानामंडी इलाके में ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी बीच 21 दिसंबर की दोपहर करीब 3.45 बजे ऑपरेशन चलाया जा रहा था.
सेना की जवाबी कार्रवाई
सेना की दो गाड़ियां वहां पहुंचीं, जिन पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. आतंकियों के फायरिंग करने पर सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में सेना के 3 जवान शहीद हो गए और 3 जवानों के घायल होने की खबर है. फिलहाल ऑपरेशन थानामंडी इलाके में चलाया जा रहा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.