Hindi English
Login

UP में Corona से बड़ी राहत, 24 घंटे में सामने आए 7,735 नए केस

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (coronavirus) के मामलों में कमी आ रही है, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में 7735 नए कोविड मरीज मिले हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 21 May 2021

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (coronavirus) के मामलों में कमी आ रही है, जिससे बड़ी राहत मिलती दिख रही है. राज्य में शुक्रवार को 7735 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इससे पहले कल संक्रमण के 6725 नए मामले सामने आए थे. कल के मुकाबले आज नए मरीजों की संख्या में करीब एक हजार का अंतर है. हालांकि मौतों का सिलसिला कम होता जा रहा है.

ये भी पढ़े:Black Fungus से किसे सबसे ज्यादा खतरा, जानें कैसे करें बचाव

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में 7735 नए कोविड मरीज मिले हैं. इस दौरान इस वायरस से 172 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 17,668 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गए. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,06,276 है. इसके अलावा अब तक 15,34,176 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 18,760 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़े:रेप के दोषी Ram Rahim को मिली परोल, मां से मिलने पहुंचा gurugram

अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 'ग्राम निगरानी समितियों' के माध्यम से वायरस को फैलने से रोकने के लिए पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं. राज्य में कोरोना को मात देने के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.

सहारनपुर से दिखाई दिया हिमालय

कोरोना काल में लॉकडाउन ने एक बार फिर प्रकृति का खूबसूरत नजारा दिखाया है. लॉकडाउन के चलते वाहनों की आवाजाही और सभी तरह की फैक्ट्रियों के संचालन पर ब्रेक लगा दिया गया है. साथ ही पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से मौसम और भी साफ हो गया है. यही कारण है कि सहारनपुर से हिमालय की खूबसूरत वादियों के दर्शन हो रहे हैं. सहारनपुर में सरकारी कर्मचारी दुष्यंत कुमार ने हिमालय की पहाड़ियों की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की हैं. सैकड़ों किमी दूर से ली गई ये मनमोहक तस्वीरें आंखों को सुकून देने वाली हैं. वहीं ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.