Hindi English
Login

कोरोना मामलों में बड़ी गिरावट, देश में 132 दिन बाद मिले 30 हजार से कम केस

देश में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट आई है. भारत में 132 दिनों के बाद कोरोना संक्रमण के 30 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 27 July 2021

देश में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट आई है. भारत में 132 दिनों के बाद कोरोना संक्रमण के 30 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए. हालांकि इस दौरान 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं 42 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए.  इसके साथ ही 124 दिन बाद सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4 लाख से भी कम हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 29,689 नए मामले सामने आए. वहीं 415 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 42,363 लोगों को छुट्टी दे दी गई. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 13,089 सक्रिय मामलों में कमी आई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 3,98,100 एक्टिव केस हैं। वहीं, 3,06,21,469 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,21,38 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक कोरोना के कुल पुष्ट मामले 31,440,951 हो चुके हैं. वहीं, आईसीएमआर के मुताबिक सोमवार को देश में 17,20,110 सैंपल की जांच की गई. देशभर में अब तक 4,59,16,4121 सैंपल की जांच की जा चुकी है.

अब तक इतने करोड़ लोगों को मिल चुकी है कोविड वैक्सीन

मंत्रालय ने यह भी बताया कि देश में अब तक दी गई कोविड-19 वैक्सीन की कुल खुराक 44.19 करोड़ को पार कर गई है. मंत्रालय ने कहा कि एक अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धि के तहत महाराष्ट्र सोमवार को एक करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक उपलब्ध कराने वाला पहला राज्य बन गया.  मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को वैक्सीन की 66 लाख डोज दी गई. इसमें कहा गया है कि 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में 7,20,900 टीके पहली खुराक के रूप में और 3,49,496 सोमवार को दूसरी खुराक के रूप में दिए गए.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.