Story Content
पंजाब से इस वक्त की बड़ी खबर जहां आम आदमी सरकार ने विधायकों की पेंशन पर बड़ा फैसला लिया है. भगवंत मान सरकार ने विधायकों की पेंशन पॉलिसी में बदलाव किया है. वन एमएलए वन पेंशन नीति के तहत अब पंजाब के विधायकों को सिर्फ एक टर्म की पेंशन मिलेगी.
यह भी पढ़ें:कोरोना के एक बार फिर बढ़ रहे हैं मामले, चौथी लहर आने की आशंका
सिर्फ एक बार ही पेंशन मिलेगी
पंजाब में आप की अच्छी जीत के साथ कार्य भी शुरू हो चुका है. अब भले ही कोई नेता एक से अधिक बार विधायक चुने गए हों लेकिन उन्हें सिर्फ एक बार ही पेंशन मिलेगी. सूत्रों के अनुसार, सीएम भगवंत मान ने दी. उन्होंने बताया की अब तक जितनी बार कोई विधायक बनता था पेंशन की राशि जुड़ती जाती थी. इस कारण बहुत से विधायकों को लाखों रुपए की पेंशन दी जाती थी. वहीं भगवंत मान ने राज्य में बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया. बेरोजगारी पर बताते हुए कहा की जब डिग्री लेकर युवा नौकरियों के लिए जाते हैं तो उन पर लाठीचार्ज होता है. अब सरकार युवाओं की नौकरी देने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें:बीरभूम हिंसा की CBI करेगी जांच, हिंसा-आगजनी में हुई थी 8 लोगों की मौत
पांच -छह बार जीतने वालो को हर महीने लाखों रुपये की पेंशन
आपको बता दें कि, बहुत ऐसे विधायक हैं जो तीन-चार बार चुनाव जीत जाते है. पांच -छह बार जीतने वालो को हर महीने लाखों रुपये की पेंशन मिलती है. किसी को 3.50 लाख तो किसी को 4.50 लाख. यहां तक की किसी को सवा पांच लाख भी मिलती है तो सरकारी खजाने पर करोड़ों रुपये का बोझ पड़ता है. कई सांसद की भी पेंशन ले रहे हैं, जो इधर पहले विधायक रहे थे. उसकी पेंशन भी ले रहे हैं. इसलिए सरकार ने पेंशन पॉलिसी में बदलाव का फैसला किया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.