Hindi English
Login

दिल्ली में AAP को लगा बड़ा झटका, BJP ने इस पद पर मारी बाजी

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. भारतीय जनता पार्टी की नेत्री कौसर जहां गुरुवार को यानी की आज दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष चुनी गईं. कौर जहां इस पद पर निर्वाचित होने वाली दूसरी वाली महिला हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 16 February 2023

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. भारतीय जनता पार्टी की नेत्री कौसर जहां गुरुवार को यानी की आज दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष चुनी गईं. कौर जहां इस पद पर निर्वाचित होने वाली दूसरी वाली महिला हैं. दिल्ली सचिवालय में हुए चुनाव में उन्हें समिति के सदस्यों द्वारा डाले गए पांच वोटों में से तीन मिले. समिति में छह सदस्यों में आप और बीजेपी के दो-दो, मुस्लिम धर्मशास्त्र विशेषज्ञ मोहम्मद साद और कांग्रेस पार्षद नाजिया दानिश शामिल हैं. समिति के सदस्यों में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर भी शामिल हैं.

दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कौसर जहां को हट कमेटी की अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "कौसर जहां को दिल्ली हज कमेटी का चेयरमैन चुने जाने पर बधाई. दिल्ली हज कमेटी में बीजेपी से जुड़े प्रत्याशी की जीत से साफ है अब मुस्लिम समुदाय भी देश के विकास की धारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ने को आतुर है."

BJP ने मुस्लिम अधिकारों की लड़ाई लड़ी: कौसर

वहीं दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने मुस्लिम समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है. तीन तलाक पर प्रतिबंध के बाद महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं. हज पर जाने वालों की परेशानी कम करने पर काम करना हम सबकी जिम्मेदारी है. उसी के अनुसार मामले निपटाए जाएं.

AAP ने LG पर बोला हमला 

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली हट कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने उप राज्यपाल पर हमला बोला. आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "एलजी ने की एक बार फिर बेईमानी. हज कमेटी में छह सदस्य होते हैं, जिनके नाम दिल्ली सरकार की ओर से भेजे जाते हैं. ये छह सदस्य ही आम सहमति से अपने अध्यक्ष का चुनाव करते हैं. इस बार एलजी ने चालाकी से नाम बदल कर अपनी तरफ से छह सदस्य बना डाले, जिसे बीजेपी अपनी जीत बता रही है.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.