Story Content
बिजनौर के कोतवाली देहात क्षेत्र में शादी समारोह से लौटते समय युवक की कार तालाब में पलट गई और बड़ा हादसा हो गया. इस दर्दनाक हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
ये भी पढ़े:Singhu Border Murder: सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारियों के मंच के पास लटका मिला युवक का शव
बताया जा रहा है कि कार में सवार कुछ युवक नशे की हालत में थे. ये सभी युवक जुलूस में शामिल होने आए थे. वहां लौटते समय वे रास्ता भटक गए। इस दौरान कार कंट्रोल से होकर तालाब में पलट गई. हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मरने वालों में दो गांव रोशनपुर प्रताप और एक तकीपुर का रहने वाले है. वहीं, एक युवक चांडक थाना मंडावर का रहने वाला है.
ये भी पढ़े:शेयर मार्केट का ऐतिहासिक दिन, पहली बार 61 हजार के पार सेंसेक्स
आपको बता दें कि कोतवाली देहात के अलीपुर मान उर्फ खेड़ा गांव में बारात में आए युवकों की कार तालाब में पलट जाने से चार युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का इलाज बिजनौर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.