Hindi English
Login

भूपेंद्र सिह चौधरी ने सपा पर बोला हमला, बोले- 'प्रयागराज में जो हुआ वो सपा का पाप है'

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रयागराज कांड के पीड़ित परिवार के साथ प्रदेश की बीजेपी सरकार खड़ी हुई है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 27 February 2023

यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से प्रदेश में राजनीतिक सियासत गर्म हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उमेश पाल मर्डर पर अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है. भूपेंद्र चौधरी ने इस घटना के लिए सपा को जिम्मेदार ठहराया है. चौधरी ने कहा कि जो कुछ भी प्रयागराज में हुआ है वो सब कुछ सपा का ही पाप है. इसके साथ उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दरअसल भूपेंद्र चौधरी सहारनपुर में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जम कर निशाना साधा.  

 भूपेंद्र सिंह उमेश पाल हत्याकांड पर जताया दुख

सहारनपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड पर गहरा दुख जताया. इसके साथ ही विधानसभा इस मुद्दे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच हुई तीखी नोंक-झोक पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में जो हुआ वो समाजवादी पार्टी का ही पाप है. ये लोग सपा के ही पाप है और सपा के लोगों ने ही ऐसे लोगों को पाल पोसकर बड़ा किया है. 

आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी: भूपेंद्र चौधरी 

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रयागराज कांड के पीड़ित परिवार के साथ प्रदेश की बीजेपी सरकार खड़ी हुई है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. यूपी की योगी सरकार माफियाओं और अपराधियों के समूल नष्ट के लिए प्रतिबद्ध है. प्रयागराज के आरोपियो के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो लोगों के लिए नजीर बनेगी. 

जेलों में रची गई थी उमेश पाल हत्याकांड की साजिश

बता दें कि मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक उमेश पाल की गनर समेत सनसनीखेज तरीके से हत्या की साजिश के तार अहमदाबाद और बरेली जेल से जुड़ रहे हैं. साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद और बरेली जिला कारागार से उसका भाई पूर्व विधायक अशरफ अपने करीबियों और गुर्गों से मोबाइल के जरिए लगातार बात करते रहते हैं. वे ज्यादातर वाट्सएप काल पर बात करते हैं, जिसे क्राइम ब्रांच की सर्विलांस सेल और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां इंटरसेप्ट नहीं कर पाती हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.